
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जठेरे महेन्द्रू बाहरी बिरादरी द्वारा बाबा जी के पवित्र समाथि स्थल मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा, शेर सिंह कॉलोनी, बस्ती पीरदाद रोड, जालंधर शहर में मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया गया। सर्वप्रथम पं अवधेश शुक्ला द्वारा गौरी गणपति पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पूजन में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल हुए दीपक महेन्द्रू व गौरी महेन्द्रु ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री राहुल बाहरी ने बताया कि मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा, शेर सिंह कॉलोनी, बस्ती पीरदाद रोड, जालंधर में भगवान की 31 मूर्तियों का स्थापना दिवस बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महिला संकीर्तन मंडली द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया गया। श्री बाहरी ने आगे कहा कि कार्यक्रम के उपरान्त श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर के.के बाहरी, नीरू महेन्द्रू, दिपिका बाहरी, अरूण महेन्द्रू, विकास महेन्द्रु व अन्य गणमान्यों ने पूर्ण आहुति डालकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।