BREAKINGCHANDIGARHDOABAMAJHAMALWAPUNJAB

♦बिजली कट से परेशान, करे इन नम्बरों पर फोन!!
♦आपके इलाके को कौन सा लगता है शिकायत स्टेशन व फोन नम्बर?!

जालंधर (हितेश सूरी) : राज्य में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बिजली के लम्बे कट लगते जा रहे है। बता दे कि सरकार लगातार बिजली देने में असमर्थ साबित हो रही है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे है, जब बिजली आती है तो लोग एकदम से AC, कूलर सहित अन्य भारी वोल्टेज वाले बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करते है जिससे बिजली का लोड बढ़ जाता है। इसके परिणामसवरुप बिजली का जम्पर जल जाता है तथा बिजली केबल में फाल्ट पड़ जाता है, जिससे ठीक करने में कई घंटे लग जाते है। जिस कारण लोगो को कई घंटों के बिजली कटों का सामना करना पड़ता है।इस मामले में लोगो की यह प्रतिक्रिया थी कि जब बिजली कट एवं बिजली फाल्ट की शिकायत बिजली बोर्ड को की जाती है तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता और वही लोगो का गर्मी में बुरा हाल हो जाता है। लेकिन अब बिजली फाल्ट व शिकायतों को दूर करने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए पंजाब पावरकाम ने बड़ा कदम उठाया है। बिजली संबंधी शिकायतों को दर्ज करवाने के लिए पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमटेड ने उपभोक्ताओं के लिए शिकायत केंद्र के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। उपभोेक्ता इन नंबरों पर शिकायतें दर्ज करवा सकते है। 1912 शिकायत केंद्र का टोल नंबर व्यस्त होने की वजह से उपभोक्ता की शिकायतें दर्ज होने से रह जाती थी। अब उपभोक्ता इन नंबरों पर बिजली फाल्ड संबंधित शिकायतों को दर्ज करवा सकेंगे। जल्दी शिकायतें दर्ज होगी तो उनका निवारण भी जल्द होगा। कारपोरेशन ने जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर व शहीद भगत सिंह नगर के सर्किल के अधीन आने वाले शिकायत केंद्रों के नंबर जारी किए हैं, जो कि निम्नलिखित अनुसार है

  • जालंधर, पूर्व मंडल टांडा रोड : 96461-95106
  • कैंट, मंडल बड़िंग : 96461-14254
  • माडल टाउन, बूटा मंडी : 96461-16777
  • पश्चिमी, मंडल मकसूदां : 96461-16776
  • फगवाड़ा, मंडल फगवाड़ा : 96461-14410
  • शहरी मंडल नकोदर शिकायत केंद्र नकोदर : 96461-96279
  • सब-अर्बन मंडल शाहकोट नंकोदर : 96461-44484
  • करतारपुर मंंडल करतारपुर मंडल आफिस : 96461-19922
  • कपूरथला सर्किल कंट्रोल रूम : 96461-19195
  • होशियारपुर शहरी मंडल नोडल शिकायत केंद्र : 96461-16818
  • सब अर्बन नोडल शिकायत केंद्र : 96461-95366
  • दसूहा मंडल नोडल शिकायत केंद्र : 96461-95848
  • मुकेरियां मंडल नोडल शिकायत केंद्र : 96461-95922
  • भोगपुर मंडल नोडल शिकायत केंद्र : 96461-95982
  • माहिलपुर मंडल नोडल केंद्र : 96461-96037
  • शहीद भगत सिंह- सर्कल कंट्रोल रूम : 96461-16866
  • नगर मंडल शिकायत केंद्र : 96461-95619
  • बंगा मंडल शिकायत केंद्र : 96461-95839
  • गढ़शंकर मंडल शिकायत केंद्र : 96461-95729
  • गोराया मंडल शिकायत केंद्र : 96461-19995

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!