BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARPUNJAB
डाक खानें में एजेंटों को आ रही मुश्किलों को हल करवाने हेतु स्माल सेविंग एजेंट एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट जालंधर ने किया विचार-विमर्श
जालंधर (हितेश सूरी) : आज स्माल सेविंग एजेंट एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट जालंधर ने होटल में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें एजेंटों को डाक खानें में पैसे जमा करवाने में आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार शर्मा ने बताया कि एजेंटों को आ रही सभी समस्याओं का हल निकालने के लिए जल्द ही पोस्ट मास्टर जनरल चंडीगढ़ को एक पत्र लिखा जायेगा। इस अवसर पर सीनियर उप-प्रधान सुशील मदान , सेक्रेटरी अशोक सारंगल , पुष्पा चंदर , केवल कृष्ण चावला , रमेश कुमार , विपन सिक्का , सुरिंदर , कंवल नैन , नीरज , किरण शर्मा , निशा शर्मा , नीतू ग्रोवर , सोनिका ग्रोवर , मनीशा , निर्मलजीत , नवनीता , निशा खन्ना , मिसेज चोपड़ा , गुरविंदर , नीलम , जसबीर कौर , गीता , इनु , मीनू सुनेजा , पूजा जिंदल , वीना आहूजा व अन्य उपस्थित रहे।