
जालंधर (हितेश सूरी) : अल्प बचत अभिकर्ता संघ ज़िला जालन्धर द्वारा निजी होटल में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सभी अभिकर्ताओं ने डाक घर में आने वाली समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। अल्प बचत अभिकर्ता संघ के प्रधान पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में जालंधर में स्थित डाक घर की विभिन्न शाखाओं में सेवाएं प्रदान करने वाले सभी अभिकर्ता शामिल हुए। इस दौरान महानगर के अनुभवी और वरिष्ठ अभिकर्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।बैठक में सर्व-समिति से निर्णय लिया गया है कि डाक घर में अभिकर्तायो को आ रही समस्यायों के सम्बन्ध में अल्प बचत अभिकर्ता संघ द्वारा पोस्ट मास्टर जनरल(P.M.G.) चंडीगढ़ और स्थानीय सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पोस्ट ऑफिस को एक पत्र लिखकर अवगत किया जायेगा। इस मौके पर आदमपुर से श्रीमती नीलम को महिला अभिकर्ता संघ का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधान पवन कुमार शर्मा के साथ अशोक सरंगल, परास देवसार, नीरज, रमेश कुमार, महिला अभिकर्ता नीलम, निशा, गुरविंदर, मनीषा, सुनीता, नीतू, उर्मिल, गीता, इनु, रेणु, निर्मलजीत, पूजा, नीतू शर्मा, किरण राना, अनिता, वीना आहूजा, जसवीर, मीनू व अन्य अभिकर्ता उपस्थित रहे।