श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह : राजनितिक विश्लेषक डा. संजीव शर्मा बोले- धर्म एवं आस्था का केंद्र है श्री राम मंदिर
जालंधर (हितेश सूरी) : प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अब न केवल भारतवर्ष में प्रतीक्षा हो रही है बल्कि पूरी दुनिया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए उत्सक है और शुभ दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस सम्बन्ध में राजनितिक विश्लेषक डा. संजीव शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में भक्तिमय माहौल बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोग जहाँ भी है जिस शहर में भी है उसी शहर को अयोध्या की तरह सजाने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर धर्म और आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि देशभर में लोग इस ऐतिहासिक दिन को महादीपावली पर्व के तौर पर मनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का संपूर्ण जीवन ही लोक कल्याण को समर्पित रहा है।
डा. शर्मा ने कहा कि श्री राम के आदर्श जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि बरसो का इंतज़ार खत्म हो चुका है अब बस हर जगह जय श्री राम नाम की गूंज होगी क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके लिए श्री राम भक्तों ने काफी लम्बा संघर्ष किया है। डा. शर्मा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा है कि श्री राम मंदिर का उद्घाटन भारतीय समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मो के लोगो के बीच सद्भाव और शांति स्थापित करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं धर्म की समृद्धि को भी प्रदर्शित करेगा। डा. शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों एवं मंदिरों में सजावट करें, श्री राम ध्वज लहराएं, दीपमाला करें तथा मिलकर प्रभु नाम का संकीर्तन करके खुशी मनाएं।