
करतारपुर (संजीव अग्रवाल) : श्री ब्राह्मण सभा पंजाब के प्रधान डा. विक्रम शर्मा के अकस्मात निधन पर सभा के यूथ विंग के चेयरमैन राजन शर्मा , श्री ब्राह्मण सभा करतारपुर के प्रधान रमेश शर्मा ने बहुत ही गहरे दुख का प्रगटावा कर परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है ।राजन शर्मा ने कहा कि डा. विक्रम शर्मा 2019 से तन मन धन से ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ब्राह्मण समाज की सेवा करते आ रहे थे। डा. विक्रम द्वारा लिखित ‘भगवान परशुराम पुराण’ ब्राह्मण समाज व अन्य वर्गों के लिए बहुत ही बहुमूल्य धरोहर है। जिससे हमें भगवान परशुराम जी के बारे में पढ़ने और जानने का अवसर मिला । इस अवसर पर सभा के उप-प्रधान बनवाली कांत शर्मा , श्री ब्राह्मण सभा करतारपुर के चेयरमैन पं शंभूनाथ रिखी , प्रदीप शर्मा , एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा , प्रैस सचिव गगन गौतम , सचिव राकेश पुंज , डा. अरुण शर्मा , पवन शर्मा , वरिंदर ऐरी , संजीव भनोट , कुलदीप अग्निहोत्री , दर्शनलाल शर्मा , महेंद्र लाल शर्मा ,श्याम लाल शर्मा व अन्य ने डा. शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।