जालंधर /फिरोजपुर (हितेश सूरी /सोनू सयाग) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित फिरोजपुर रैली सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है। इस सबंध में केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध न कर पाने पर भी सवाल उठाए है व पत्र लिख कर बकायदा तौर पर सरकार को तलब किया बताया जा रहा है l
बता दे की पंजाब में प्रधानमंत्री का काफिला किसान प्रर्दशनकीरियो द्वारा 15-20 मिनट रोका भी गया l सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे बठिंडा के भसियाना एयरबेस से दिल्ली लौटेंगे।
कोटकपूरा में भाजपाइयों की बसों को किसानों ने रोका
फरीदकोट के कोटकपूरा में पीएम मोदी की फिरोजपुर की रैली में जा रहे भाजपा वर्करों की बसों को किसानों ने रोका गया व इस अवसर पर दोनों पक्षों के बीच काफी तनातनी भी हुई। इसके बाद पुलिस ने बसों को दूसरे रास्ते से भेजा।