जालंधर (हितेश सूरी) : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में हर घर में झंडा लहराएं जाने के आह्वान को लेकर देश के आम लोग असमंजस में है कि 13 अगस्त को परिवार के निर्वाह के लिए 25 रुपए में आधा किलो दूध का पाकेट लाएं की घर की छत पर लहराने के लिए तिरंगा लेकर आए l दरअसल मोदी जी के घर-घर तिरंगा आह्वान के कारण देश में झंडों के रेट भी आसमान को छू रहे है और झंडे लगाने के लिए बांस के डंडो के भी l घर-घर थालियां बजाने के आह्वान से उत्साहित देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्साह में यह तो आह्वान कर दिया गया की इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा लहराने की घोषणा कर दी गई पर एक बार इतना नहीं सोचा की हर घर के पास झंडा-डंडा मिला कर 40 से 50 रुपए की क्षमता भी है के नहीं l बहरहाल देश के प्रधानमंत्री यदि गली-गली भाजपा नेताओं से घर-घर फ्री झंडा बांटने की भी अपील करते तो ज्यादा बेहतर रहता l आज देश का मोदी जी के हर आह्वान को समर्थन करने वाला हर घर इस दुविधा में है की 13 अगस्त को घर पर लहराने के लिए 40-50 रुपए का तिरंगा झंडा व डंडा खरीद के लाया जाए के परिवार के लिए 1-2 पैकेट दूध लाकर परिवार का पेट पाला जाए l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025