
जालंधर (अभय चोढ़ा) : डा. भीमराव अम्बेडकर कमेटी ने देश में कोरोना संकट व ऑक्सीजन की कमी के चलते गतदिवस अलावलपुर के बस स्टैंड , फुटबॉल ग्राउंड व अन्य स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण किया। बता दे कि पिछले कुछ महीनों से देश ऑक्सीजन की कमी को लेकर काफी दुविधा में था , केवल पेड़-पौधें ही है जो ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते है। इसी के तहत आज शहर में वृक्षारोपण करने के साथ पूरी टीम ने लोगो को पेड़-पौधे के फायदों के बारे में अवगत किया।इस मौके पर कमेटी के सदस्य अभय चोढ़ा ने कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। श्री चोढ़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं इसलिए मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है और यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। इस अवसर पर श्री चोढ़ा के साथ विशाल , लव , गिन्नी थापर , परमवीर , बलदेव राज , हरजिंदर , अंश चोढ़ा व अन्य सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।