![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240117-WA0019.jpg)
जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर के अर्जुन नगर स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनीष हांडा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसे लेकर बुधवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा एक लेटर जारी किया गया, जिसमें उन्होंने सस्पेंशन की पुष्टि की है। उनसे स्कूल ने सारा हिसाब-किताब ले लिया है। बता दें कि मंगलवार को स्कूल प्रिंसिपल के कुछ फोटो बच्चों के परिवारों के पास पहुंचे। जिसके बाद मंगलवार को परिजनों द्वारा मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इस संबंध में बयान जारी किया गया। कहा कि प्रिंसिपल की महिला स्टाफ के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने की सूचना जब ग्रुप की मैनेजमेंट कमेटी को मिली तो इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर बैठक हुई। जिससे ग्रुप मैनेजमेंट ने स्कूल शाखा के प्रिंसिपल से सारा चार्ज लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं, जिस महिला स्टाफ के साथ फोटो वायरल हुए थे, उन्हें दो माह की छुट्टी पर भेज दिया गया है। इसे लेकर स्कूल द्वारा एक शिकायत पुलिस की साइबर सेल को दी गई है। जिसकी जांच जारी है। मंगलवार को हंगामा करने पहुंचे परिजनों ने कहा था कि इससे हमारे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। स्कूल प्रशासन द्वारा प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की गई जाए। इसे लेकर स्कूल के अंदर हंगामा भी हुआ था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। बता दें कि वायरल हो रहे फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल अलग-2 टीचर्स के साथ हैं। जिसके बाद बुधवार को कार्रवाई कर दी गई। वहीं, प्रिंसिपल ने इसे लेकर कहा है कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। क्योंकि ये फोटो उनके नहीं हैं। फोटो डीपफेक का इस्तेमाल कर बनाई गई हैं। जिसके बाद उसे वायरल किया गया। मामले को स्कूल के प्रबंधकों के ध्यान में लाया गया है। इसे लेकर पुलिस को शिकायत दी जाएगी और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जब सेंट सोल्जर ग्रुप के MD अनिल चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला गम्भीर है व मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस के साइबर क्राइम सेल को दी गई है l जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगीl