जालंधर (हितेश सूरी) : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(गौड़ीय मठ), प्रताप बाग में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में 28वीं प्रभातफेरी वरिंदर कुमार कोहली के निवास स्थान, मोहल्ला गोविंदगढ़ से शुरू हुई । सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, मिंटू कश्यप, गगन अरोड़ा, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना एवं पंचतत्व द्वारा किया गया। इस मौके पर केवल कृष्ण ने बताया कि 4 नवंबर दिन शुक्रवार को उत्थान एकादशी के साथ-साथ अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संस्थापक आचार्य नित्यलीला प्रविष्ट परमपूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्रील भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी के 118वें प्रकट उत्सव के अवसर पर अंतिम प्रभात फेरी एक विशाल शोभायात्रा के रूप में प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी । उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को सायं 7:30 से 9:30 तक हरिनाम संकीर्तन होगा और उसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रभात फेरी में ‘ब्रज के नंदलाला राधा जी के सांवरिया सब दुख दूर हुए’ , ‘जब तेरा नाम लिया’ व ‘हरे कृष्ण महामंत्र’ सहित प्रभु के अन्य सुंदर भजनों से भक्तिमय माहौल बन गया। इस अवसर पर सर्वश्री अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, टी एल गुप्ता, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, प्रदीप (प्रदीप बुक स्टोर), सनी दुआ, परमजीत कुमार, लवलीन कुमार, यश गुप्ता, अकाश मल्होत्रा, प्रेम चोपड़ा, ओम भंडारी, नवल, गुरविंदर, अरुण गुप्ता, संजीव खन्ना, चेतन दास, शशि भूषण, नरेंद्र कालिया, वैभव, नीरज कोहली, यांकिल कोहली, विजय सग्गड़, वनीत अरोड़ा, रामदेव वर्मा, मनीष वर्मा, संजय पांडे, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, विवेक वर्मा, मनोज वर्मा, राजेश कनोजिया, सुनील कनौजिया, जुगल मल्होत्रा, जितेंद्र चोपड़ा व अन्य शामिल हुए । उक्त सारी जानकारी मंदिर प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी हेमंत थापर ने दी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024