BREAKINGCHANDIGARHDOABAMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

परगट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सोनिया से मीटिंग के बाद भी कैप्टन नहीं कर पाए कैबिनेट में बदलाव
सिद्धू ने की पांचवी बड़ी नियुक्ति

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रेस रिलीज जारी करके जालंधर के कैंट विधानसभा हल्के से विधायक परगट सिंह को पार्टी में महासचिव पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है l विशेष बात यह है की परगट सिंह को इस पद की जिम्मेदारी कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी, संगठन सचिव के सी वेणुगोपाल व पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत की मंजूरी से सौंपी जा रही है। परगट की मंजूरी से सिद्धू ने एक तरह से कैप्टन व उनके खेमे को यह संदेश भी दिया है की उनके हर काम में कांग्रेस हाईकमान की मर्जी शामिल होती है। बता दे की परगट से सिद्धू की नजदीकी किसी से छिपा नहीं है l सिद्धू ने जब आवाज-ए-पंजाब फोरम बनाया था तो भी परगट साथ थे। सिद्धू का यह फैसला कांग्रेसी सियासत के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि परगट ने सिद्धू के पक्ष में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का खुलकर विरोध किया था। परगट को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की खबर इसलिए भी अहम है, क्योंकि परगट सिंह भी कैप्टन के खिलाफ सीधा बोलते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती। बेअदबी से लेकर नशे के मुद्दे तक को लेकर परगट सिंह ने कैप्टन सरकार को घेरा था। परगट ने तब भी सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के बदले कैप्टन के एक ओएसडी ने उन्हें ठोकने की धमकी दी है। दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी तक कैबिनेट में बदलाव नहीं कर पाए हैं। यह माना जा रहा था कि सिद्धू के प्रधान बनते ही कैप्टन कैबिनेट में बदलाव का फैसला ले लेंगे। सिद्धू को प्रधानगी का विरोध छोड़ने के एवज में उन्हें कैबिनेट में बदलाव के पूरे अधिकार दिए गए थे। सिद्धू के प्रधान बनने के बाद वह दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर भी वह अभी तक कुछ नहीं कर पाए जबकि सिद्धु ने प्रधान बनते ही यह पांचवी बड़ी नियुक्त कर अपना कद साबित कर दिया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!