जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर वेस्ट के भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी हाईकमान ने प्रदीप खुल्लर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जालंधर वेस्ट के मंडल प्रधानों द्वारा की गई उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर जांच के बाद हाईकमान के दिशा निर्देशों पर यह फैसला लिया गया है। बता दे कि इससे पहले प्रदीप खुल्लर को कारण बताओ नोटिस जारी करके पार्टी ने जवाब मांगा था। पार्टी ने साफ किया था कि पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ लंबे समय से प्रदीप खुल्लर बोल रहे थे। पार्टी हाईकमान के निर्देशों पर भाजपा प्राथमिक मैंबरशिप ने तुरन्त प्रभाव से प्रदीप खुल्लर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराने वाले को 1 लाख रुपए देने का ऐलान कर रहे थे। प्रदीप खुल्लर इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे थे कि वार्ड नं. 45 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अगर पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया या उनकी पत्नी जसपाल कौर को टिकट मिलती है और उनको कोई हरा देगा तो उनका खुला चैलेंज है कि वह हराने वाले को एक लाख रुपए ईनाम देंगे। प्रदीप खुल्लर ने कहा था कि इलाके के दो दल बदलू नेता इस कोशिश में है कि वह टिकट लेकर भाटिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। खुल्लर ने कहा कि अगर ये दोनों नेता में से कोई भाजपा से टिकट लेने में सफल रहता है तो वह उसकी मदद भी करेंगे, क्योंकि भाटिया की मदद करने के लिए उनका जमीर उन्हें आज्ञा नहीं देता। खुल्लर ने यह भी कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और रहेंगे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024