
जालंधर (हितेश सूरी) : बस्ती बावा खेल वैल्फेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आशोक मागो प्रधान रबड़ एसोसिएशन व पंकज चड्ढा प्रधान चड्ढा बिरादरी के नेतृत्व में विधायक सुशील रिंकू से भेंट की व उन्हे इलाके में पेश आ रही समस्याओं जिनमें सीवरेज की व्यवस्था व सड़कों के निर्माण सम्बन्धी समस्याएं शामिल थी, से अवगत करवाया l विधायक सुशील रिंकू ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया की वह जल्द ही इलाकावासियों को दरपेश मुश्किलें दूर करेंगे व इलाके के विकास को नियमित बनाएंगे l एसोसिएशन ने इस अवसर श्री रिंकू को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया l इस अवसर पर अंशु मागो, सरबजीत सिंह सोनू, सुरेश कोहली, दविन्द्र सिंह, मान सिंह, डा. राजेन्द्र सिंह, संदीप शर्मा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे l