जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय चोपड़ा व समस्त पंजाब केसरी परिवार से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार मुलाकात की। बता दे कि सीएम चन्नी ने कल सुबह मोरिंडा से सरकारी हैलीकॉप्टर में पी.ए.पी. हैलीपैड पर पहुंचे थे तथा वहां से सीधे पदम् श्री विजय चोपड़ा से मुलाकात करने के लिए उनके निवास स्थान पर आए। सीएम चन्नी ने श्री चोपड़ा के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया तथा साथ ही उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पदम् श्री विजय चोपड़ा के साथ देश तथा पंजाब की राजनीतिक स्थिति व आंतरिक सुरक्षा मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री चन्नी ने चोपड़ा परिवार से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी सरकार केंद्र के साथ पूरा तालमेल बनाकर चलेगी ताकि पंजाब के लिए अधिक से अधिक ग्रांटें मंजूर करवा कर लाभ दिलवाया जा सके।
श्री चन्नी ने बताया कि श्री चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा उनके मसलों का निवारण किया जाएगा। उनकी सरकार रेल व हवाई लिंक को और बढ़ाने, लोगों को सस्ती बिजली देने, निवेश हितैषी माहौल बनाने, पंजाब में नया पूंजी निवेश लाने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने को पहल देगी। आतंकवाद की चर्चा करते हुए श्री चन्नी ने पदम् श्री विजय चोपड़ा को बताया कि उनकी सरकार राज्य में अमन व शांति को भंग करने की किसी को अनुमति नहीं देगी। उनकी सरकार आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सिर नहीं उठाने देगी तथा उसके खिलाफ ठोस लड़ाई को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर पदम्श्री श्री विजय चोपड़ा ने सीएम चन्नी द्वारा जनता से निकट सम्पर्क बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इसे जारी रखा जाना चाहिए। श्री चोपड़ा ने कहा कि जनता से सम्पर्क बनाने से सरकार को जमीनी हकीकतों का पता चलता है तथा उसके अनुरूप सरकार कदम उठाकर जनकल्याण के कदम उठा सकती है।