
जालंधर (हितेश सूरी) : अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के शतरंज टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इनोसेंट हार्ट स्कूल के होनहार विद्यार्थी व जालंधर के स्टार शतरंज खिलाड़ी 11 वर्षीया श्रेयांश जैन ने 4TH RCA RAPID CHESS TOURNAMENT – 2024 में अंडर 16 (ओपन) में शानदार जीत दर्ज की है। 2 जून को लुधियाना में आयोजित हुए राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन सपुत्र श्री अनुरोध जैन एवं जय श्री जैन निवासी लाल कुर्ती बाजार, जालंधर कैंट ने 1st Runner Up का स्थान हासिल करके पूरे जालंधर शहर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन को ट्रॉफी व 2500 रूपए का इनाम देकर पुरस्कृत किया गया।