जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर में ओम वीजा इमिग्रेशन मालिकों साहिल भाटिया और उनकी पत्नी को कोर्ट से राहत मिल गई है। बता दे की यूके वीजा किंग के नाम से चर्चित ओम वीजा इमिग्रेशन के जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित एजीआई बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर बने ऑफिस में एक कर्मचारी ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने ओम वीजा के मालिको पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे l उक्त मामले में कोर्ट ने साहिल और उनकी पत्नी को अग्रिम जमानत दे दी है। अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। जल्द दोनों पुलिस जांच में शामिल होकर अपना पक्ष रखेंगे। कोर्ट ने फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
दोनों की जांच पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट जमा करवाई जाएगी, जिसके आधार पर कोर्ट अगली सुनवाई करेगा। मामले में बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने कंपनी के मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मृतक गौरव पिछले काफी समय से इस कंपनी में काम कर रहा था। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गौरव चौथी मंजिल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। परिवार ने कंपनी के मालिकों पर तंग परेशान करने का आरोप लगाया था। गौरव पिछले करीब 3 साल से ओम वीजा कंपनी में कार्यरत था। फिलहाल पुलिस सुसाइड के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था। घटनास्थल से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। वीडियो में गौरव चौथी मंजिल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरव के नीचे गिरते ही आसपास भगदड़ मच गई और लोगों ने तुंरत गौरव के पास जाकर एम्बुलेंस बुलाई l मृतक के परिजनों के अनुसार उन्हें करीब साढ़े 9 बजे फोन आया की उनके बेटे को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS) में भर्ती करवाया गया है। परिवार को तुरंत अस्पताल में आने के लिए कहा गया। आनन फानन में जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया की गौरव को मृत हालत में ही अस्पताल में लाया गया था। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में भी खूब हंगामा भी किया था।