जालंधर (हितेश सूरी) : शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी व नया मोर्चा पंजाब प्रधान राजू पहलवान ने थाना – 2 के प्रभारी सेवा सिंह को पिछले दिनों लाटरी स्टालों व दडे सट्टे के खिलाफ एक शिकायत पत्र दिया गया था पत्र में इलाके में चल रहे लॉटरी स्टालों की जानकारी दी गई थी l शिकायत पत्र पर थाना-2 के प्रभारी सेवा सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाटरी स्टाल वालो पर कार्रवाई करते हुए लाटरी की आड़ में अवैध धंधा करने वालों पर मामले दर्ज किए गए l थाना-2 प्रभारी सेवा सिंह की बढ़िया कार्य कार्यशाली को देखते हुए उनको शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी व युवा उप प्रमुख पंजाब अखिलेश कुमार जी व न्याय मोर्चा पंजाब प्रधान राजू पहलवान जी ने चुनरी डालकर सम्मानित किया. गया l थाना प्रभारी ने इस अवसर पर उपस्थित नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह अपने इलाके में किसी भी तरह का अपराध, दडे सट्टे का कारोबार व नशे का कारोबार नहीं चलने देंगे।इस मौके राज कुमार ,यतिन्न , मोहित आदि भी उपस्थित थे l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024