करतारपुर (संजीव अग्रवाल) : आज करतारपुर के सीवरेज कर्मचारी व वाटर सप्लाई कर्मचारियों ने नगर में अपनी ड्यूटी करने के मुद्दे को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए है। इन कर्मचारियों में शामिल दिलबाग सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, मंगा , जीआ लाल, जिन्दरपाल , परशोत्तम लाल , साजन , पवन कुमार , नवीन व अन्य कर्मचारियों ने अपने नगर कौंसिल कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि पहले उनकी ड्यूटी जालंधर सीवरेज बोर्ड के अधीन होती थी, अब उनकी ड्यूटी करतारपुर कौंसिल के अधीन हो गई है । अब हालात यह है कि उनको पिछली तनख़्वाह नहीं मिली है , जिसके कारण उनका घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है इसलिए उन्होंने काम करना बंद कर दिया है। जब तक उन्हें तन्वाह नहीं मिलती तबतक वह काम नहीं करेंगे। बता दे कि करतारपुर के कई मोहल्लों व बाजारों के सीवरेज जाम पड़े हुए है। जब इसके बाबत शिकायत करने गए तो वहां मौजूद सीवरेज काचारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। जब इसके बारे में नगर कौंसिल के ई.ओ. चरणदास से फोन पर बात की गई , तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है जबकि इन कर्मचारियों से नए एग्रीमेंट की बात चल रही है।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025