BEPARDACANADACHANDIGARHCRIMEDOABAINTERNATIONALMAJHAMALWANATIONALPUNJAB

⚫NO ENTRY: कनाडा के नागरिकों की भारत में नो-एंट्रीः खालिस्तान मुद्दे पर बढ़ते तनाव के बीच वीजा पर लगी रोक
⚫कनाडा में खालिस्तानियों की बड़ी साजिश, कुख्यात आतंकी पन्नू ने ISI के साथ की सीक्रेट मीटिंग

जालंधर (योगेश सूरी) : खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा में पैदा हुए तनाव के बीच भारत ने एक और बड़ा ऐक्शन लिया है। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कनाडा में वीजा केंद्रों को संचालन करने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : कनाडा में हालात खराब: खालिस्तानी निज्जर के बाद एक और गैंगस्टर को मारी गई गोलियां; NIA की मोस्ट-वांटेड सूची में था शामिल

बीएलएस इंटरनेशनल ने वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा है कि ‘भारतीय मिशन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना: ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक बंद रहेगी।’ इस बात की पुष्टि भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने भी की है।हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि नोटिस में सारी बात साफ तौर पर कही है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब भारत ने किसी भी देश के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को बंद किया है। यह जानकारी बुधवार देर रात को सामने आई है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की थी कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी रखें।

यह भी पढ़ें : हिन्दूओं को मिली अब कनाडा छोड़ने की धमकी: खालिस्तानियो की गोद में बैठे जस्टिन ट्रूडो के बयानों से वीडीयोबाज खालिस्तानी पन्नू के हौंसले हुए बुलंद, गुरुद्वारे के बाहर भारतीय दूतावास के अधिकारियों का लगाया वांटेड वाला बोर्ड 

ऐसे किसी इलाके में न जाएं, जहां पर भारत विरोधी घटना हुई हो या फिर ऐसा कुछ होने की आशंका हो।कनाडा में रची जा रही भारत के खिलाफ साजिशः आतंकी पन्नू ने ISI के साथ की सीक्रेट मीटिंगइसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है l खालिस्तानी समर्थकों द्वारा कनाडा में भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है। यह बड़ी खबर खुफिया सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। बता दें इसको लेकर खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भी इसमे दखल दे रही है। बीते दिन खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : कनाडा V/s भारत : खालिस्तानी निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत व कनाडा में विवाद गहराया, 10 लाख का इनामी मोस्ट-वांटेड खालिस्तान आंतकी था निज्जर

इस मामले को लेकर कनाडा में रह रहे हिंदुओं ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को अवगत कराया है।सूत्रों का कहना है कि ISI के कनाडा में मौजूद एजेंट्स ने कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप के लोगों के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की है। यह मीटिंग वैंकूवर में हुई। 5 दिन पहले हुई इस मीटिंग में SFJ प्रमुख पन्नू सहित खालिस्तानी संगठनों के दूसरे चीफ मौजूद थे। Pak ISI के साथ हुई इस मीटिंग में एंटी-इंडिया प्रोपेगैंडा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने को लेकर प्लान तैयार हुआ।कनाडा में ISI प्लान- K के तहत खालिस्तान गतिविधियों को तेज करने के लिए फंडिंग कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के चीफ की बड़ी संख्या में फंडिंग हुई है। फंडिंग के जरिए लोगों को प्रदर्शन की जगह ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!