BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

निष्काम बालाजी सेवा समिति द्वारा बालाजी की चौकी व मासिक राशन वितरण समारोह संपन्न

जालंधर (मुकुल घई) : निष्काम बालाजी सेवा समिति द्वारा बालाजी की चौकी का आयोजन माई गंगागिरी योगीराज आश्रम प्राचीन शिव मंदिर अड्डा होशियारपुर फाटक में करवाया गया। बता दे कि श्री बालाजी की पावन जोत जलाकर व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके समारोह का शुभारंभ किया गया । इस दौरान मीना शर्मा, सोनिया टंडन ने बालाजी की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर संस्था के प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था गत कई वर्षों से प्रभु के आशीर्वाद से और हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा की प्रेरणा से जरूरतमंद परिवारों की सेवा करती आ रही है। इस दौरान चेयरमैन सरबजीत कौर मान और उप-चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बिल्ला ने सभी से सहयोग करने की अपील की। संयुक्त सचिव रजिंदर टंडन और सन्नी खोसला ने आए हुए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया । संस्था के महासचिव विजय शर्मा ने संस्था की समस्त गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी नेक कार्य आप सभी के सहयोग से ही संपन्न हो रहे हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सीनियर सिटीजन कौंसिल के प्रधान जयदेव मल्होत्रा ने संस्था के सभी सेवादारों को इस नेक कार्य की बधाई देते हुए कहा कि जरूरतमंद की सेवा प्रभु के आशीर्वाद से ही प्राप्त होती है और उन्होंने अपनी तरफ से अमूल्य योगदान दिया और भविष्य में भी योगदान देने का वायदा किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पधारे विजय दास ने भी सभी सेवादारों को बधाई देते हुए अपने परिवार की ओर से विशेष सहयोग दिया । समारोह को सफल बनाने में कुलदीप कपूर, भूपिंदर सिंह बिल्ला, सन्नी खोसला, सिमरन जीत, जसविन्दर कौर, नरेंद्र शर्मा, अश्विनी राजू, डिंपल, सुमित कालिया, सोनिया टंडन, किशन टंडन, सुभाष अरोड़ा, मट्टू शर्मा, अमन, वरिंदर शर्मा बैंक वाले, पूजा अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, वरुण, एच.एस. फुल, उमेश राजपूत, पवन सचदेवा, अनुपम घुम्मण, ओहरी भनोट, रमेश धवन, अक्षय ज्योति, हरीश शर्मा, श्वेता शर्मा,रिद्धी शर्मा की उपस्थिति में 15 परिवारों को राशन बांटा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!