जालंधर (हितेश सूरी) : निष्काम बालाजी सेवा समिति द्वारा माई गंगागिरी योगीराज आश्रम प्राचीन शिव मंदिर अड्डा होशियारपुर फाटक में बालाजी की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालाजी की पावन जोत जलाकर हनुमान चालीसा से समारोह का शुभारंभ किया गया । इस दौरान मीना शर्मा, सोनिया टंडन और डिंपल अरोड़ा ने बालाजी की महिमा का गुणगान किया । इस मौके पर प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था गत कई वर्षों से प्रभु के आशीर्वाद से जरूरतमंद परिवारों की सेवा करती आ रही है। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से इस बार 15 परिवारों को राशन वितरित किया गया । संस्था के चेयरमैन सरबजीत कौर मान व उप-चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बिल्ला ने सभी से सहयोग करने की अपील की। बता दें कि संस्था के संयुक्त सचिव रजिंदर टंडन व सन्नी खोसला ने आए हुए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया । इस मौके पर महासचिव विजय शर्मा ने संस्था की समस्त गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी कार्य आप सभी के सहयोग से ही संपन्न हो रहे हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डा सुरेंद्र कल्याण और विशेष तौर पर समाज सेवक हरीश शर्मा (अकाउंटेंट) शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने संस्था के सभी सेवादारों को इस नेक कार्य की बधाई देते हुए अपनी तरफ से अमूल्य योगदान दिया और भविष्य में भी योगदान देने का वायदा किया । इस अवसर पर कुलदीप कपूर, भूपिंदर सिंह बिल्ला, सन्नी खोसला, सिमरन जीत, जसविन्दर कौर, नरेंद्र शर्मा, अश्विनी राजू, डिंपल, सुमित कालिया, सोनिया टंडन, किशन टंडन, पूजा अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, वरुण, रमेश गरेवाल, मधुबाला, सोनिया मांहर, मानक मांहर, एच.एस. फुल, उमेश राजपूत, पवन सचदेवा, अनुपम घुम्मण, ओहरी भनोट, रमेश धवन, अक्षय ज्योति, हरीश शर्मा, श्वेता शर्मा, शिवम,रिद्धी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024