जालंधर (मुकुल घई) : निष्काम बालाजी सेवा समिति द्वारा मूर्ति तारा देवी मंदिर , मिठा बाज़ार में स्व. स्वदेश चोपड़ा की याद में समारोह आयोजित किया l पंजाब केसरी ग्रुप के पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा द्वारा बालाजी की पावन जोत प्रचंड करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उन्होंने संस्था द्वारा चलाई गई उक्त मुहिम को समय की जरूरत बताया और उक्त मुहिम को जारी रखने हेतु प्रेरणा दी । इस दौरान स्नेह सद्भावना की प्रतिमा पूज्नीय स्व. स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धांजलि भेंट की गई। श्रद्धांजलि समारोह में मीना शर्मा, सोनिया टंडन, राधा चौहान ने बालाजी की महिमा का गुणगान किया । इस समारोह में कुलदीप कपूर , डा. जसलीन सेठी , जसविंदर कौर , रंजीत कौर , पवन सचदेवा , जयदेव मल्होत्रा , अनुपम घुम्मण व नरेंद्र शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा ने गणमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । समारोह में मंदिर प्रधान मोहन लाल अग्रवाल ने मंदिर की धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों के बारे में सभी गणमान्यों को जानकारी दी । संस्था के सचिव राजेंद्र टंडन ने समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर महासचिव विजय शर्मा ने संस्था की समस्त गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज से 7 साल पहले पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा की प्रेरणा से संस्थापक मीना शर्मा ने जो पौधा लगाया था वो आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। इस मौके पर संस्था के उप-चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बिल्ला ने समारोह में शामिल होने वाले सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर संस्था संस्थापक मीना शर्मा ने कहा कि जब तक नारी शक्ति आत्मनिर्भर नहीं होगी , तब तक हमारा घर , परिवार , समाज व देश उन्नति नहीं कर सकता और इसी लक्ष्य को लेकर स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा ने नारीशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुहिम चला कर अनेकों धार्मिक सामाजिक संगठनों को ऐसे सेवा प्रोजैक्टों को चलाने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन में आज हज़ारों महिलाएं आत्मनिर्भर हो कर अपने घर परिवार,समाज व देश की उन्नति में सहायक हो रहीं हैं । इस मौके पर संस्था द्वारा 5 बुजुर्गों को सम्मान-पत्र , 40 जरूरतमंद महिलाओं को सूट व 11 बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सर्वजीत कौर मान , ठाकुर कर्मवीर , अभय ज्योति , राधा चौहान , अक्ष्य ज्योति , रवि शर्मा , मुकेश , सुभाष कपिला , रमेश धवन , अश्विनी राजू , सन्नी खोसला , उमेश राजपूत , साईं बिट्टू शाह , इंदु बाला , पूजा अग्रवाल , पुनीत अग्रवाल , विजय दास , गुलाब देवी ,एच.एस. फुल्ल , रंजीत कौर , किशन टंडन , सोनिया टंडन , सुनंदा वर्मा , राकेश कुमार , बिट्टू कुमार , निर्मला देवी , पिंकी बाहरी , सुभाष अरोड़ा , अशोक कटारिया , आरती विज , मदनलाल , सुमित कालिया , गोल्डी , राजन सोनी , जस्सल भनोट , ओहरी भनोट , मट्टू शर्मा , विकास (भगवती कंप्यूटर्स) , गिरी बाबा , डी.एम.सी. मसाले , कवल पंडित , विशाल कालिया , वरुण , हरीश शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।