
जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना सूर्यवंशी द्वारा हेड ऑफिस बटाला रोड गोकुल विहार गली नंबर 4 में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य तौर पर शिव सेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन, राष्ट्रीय संयोजक मनीष कपूर, राष्ट्रीय महासचिव कारण गिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सिख संगत विंग मनप्रीत, चेयरमैन पंजाब गौरव मल्होत्रा शामिल हुए। इस विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि श्री राम लीला मे अगर किसी तरह का कोई अमर्यादित कार्य किया जाता है तो शिवसेना सूर्यवंशी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।इस मौके पर शिवसेना सूर्यवंशी ने सभी श्री रामलीला कमेटियों से अपील की है कि है वह धर्म की मर्यादा को बनाए रखने में अपना सहयोग दें तथा मंच पर अश्लील गीतों व नृत्य को ना पेश किया जाए।