जालंधर/मानसा (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा के निवासियों ने इस बार काली दिवाली मनाने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार मूसा गांव के गुरुघर में इस संबंधी सभी को सूचित कर दिया गया है। सिद्धू की हत्या पर न्याय नहीं मिलने के खिलाफ मनाई जाएगी काली दिवाली जिसके लिए मूसा के गांव में न तो दीये जलाए जाएंगे और न ही पटाखें जलाए जाएंगे। गांव के पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि लोगों से धार्मिक स्थलों पर भी दीपमाला नहीं जलाने की अपील की गई है। इस सम्बन्ध में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गांव वाले उनके दुख में शामिल होने के लिए यह रास्ता अपनाएंगे। इस मौके पर मूसेवाला के एक प्रशंसक ने कहा कि दिवाली के दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मूसा गांव में बने सिद्धू के मकबरे पर गुरबानी का जाप किया जाएगा और बाद में समाधि से घर तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 5 महीने बाद भी सरकार इस हत्याकांड के मुख्य दोषियों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि इसमें नामजद कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन अभी तक किसी को नहीं पता कि मास्टरमाइंड कौन है और किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। न्याय की मांग को लेकर मूसेवाला के माता-पिता और प्रशंसकों ने कैंडल मार्च निकाला। सिद्धू के माता-पिता का कहना है कि उन्हें सरकार से कोई खास उम्मीद नहीं है, लेकिन लोग शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं। सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले सभी शूटर पुलिस की गिरफ्त में हैं और 2 पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं, लेकिन फिर भी गायक शुभदीप के माता-पिता इसे न्याय नहीं मानते हैं और लगातार अपने बेटे की मौत के पीछे के मास्टरमाइंड को काबू करने की मांग कर रहे हैं।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024