जालंधर (हितेश सूरी) : दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार नववर्ष के उपलक्ष्य में मार्किट में हवन यज्ञ किया गया, जिसमे सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में मार्किट एसोसिएशन की तरफ से हलवे, चाय, पकोड़ें, बिस्कुट सहित अन्य व्यंजनों का लंगर लगाया गया। इस दौरान सभी एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की है कि मार्किट दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें और साथ ही मार्किट में ऐसे ही आपसी भाईचारा-सद्भावना बनी रहे। इस अवसर पर चेयरमैन टी.एस रंधावा, उप-प्रधान जसप्रीत थांडी, महासचिव सुदेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, उप-चेयरमैन अंकित अग्रवाल, मीडिया सहयोगी चाँद कुमार सैनी, सुमित गुप्ता, प्रिंस, पवन काला, राकेश कालिया, बलजीत भाटिया, मुनीश गुप्ता, प्रजय शर्मा, हरमिंदर भोगल, दर्शन सैनी, रमित, विक्की, शैंकी, गिंदी, टिंका, मुकेश कालिया, अनिल अरोड़ा, दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025