फैस्टिवल सीजन के मद्देनज़र रेल विभाग ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : रेल विभाग द्वारा फैस्टिवल सीजन के मद्देनज़र ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आई.आर.सी.टी.सी. की तरफ से व्हाट्सअप नंबर 70420-62070 जारी किया गया है, जिसकी सहायता से यात्री अपनी टिकट, ट्रेन के समय व उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल विभाग के अनुसार इस सुविधा को मुम्बई स्थित स्टार्ट -अप-रेलोफी की तरफ से पेश किया गया है जिसे जूप व्हाट्सअप ग्रुप और जूप एप का नाम दिया गया है । रेल विभाग द्वारा बताया गया कि इसके अलावा एक अन्य नंबर 98811-93322 भी जारी किया गया है, जिसे रेलोफी व्हाट्सअप ग्रुप का नाम दिया गया है। विभाग ने बताया कि मोबाइल नंबर फीड करते ही यात्रियों को अपनी टिकट का पी.एन.आर. नंबर व ट्रेन नंबर भेज कर जानकारी मिल सकती है तथा इसके अलावा यात्री को ट्रेन की लाइव स्थिति, पिछले व आने वाले स्टेशनों, ठहराव का समय व अन्य जानकारी मिल सकती है। बता दे कि यात्री व्हाट्सअप नंबर पर अपनी टिकट का 10 अंकों का पी.एन.आर. नंबर व ट्रेन का नंबर भेजने के अलावा यात्री 139 नंबर पर भी डायल कर जानकारी ले सकते थे । आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए जूप एप भी लांच किया गया है जिसके जरिए यात्री खाना आर्डर के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।