
जालंधर (हितेश सूरी) : पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा के सरंक्षण में सेवा समिति (दशहरा कमेटी), नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर द्वारा दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे समिति के चेयरमैन प्रदीप वासुदेव ने बताया कि पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में मोहल्ला निवासियों के सहयोग से दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को परिवारिक माहौल में नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में शोभायात्रा 12 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे दशहरा ग्राउंड नेता जी पार्क से निकाली जाएगी, जिसमे सुन्दर झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। इस अवसर पर विनोद शर्मा ‘बिट्टू’, ऋषि अरोड़ा, सुनील कुंद्रा, शैलेश सिंह, राम आसरा वासदेव, किशनलाल, वंश वासदेव, कमलेश सिंह, अमित, राजेश कपूर व अन्य उपस्थित रहे।