जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की आज प्रधान बनने के बाद जालंधर की प्रथम फेरी में सिद्धू अपने काफी पत्ते खोल गए l सिद्धू ने अपने चिरपरिचित बेवाक सम्बोधन में न केवल अपने समर्थक विधायकों परगट सिंह व बावा हैनरी के गुण गाए बल्कि विधायक राजेन्द्र बेरी व विधायक सुशील रिंकू पर व्यंग्यात्मक ढंग से तंज भी कसे l सिद्धू ने कहा की “बावा हैनरी कोई मिट्टी दा वावा नहीं पार्टी दा बब्बर शेर है l”वहीं दूसरी तरफ बेरी को सम्बोधित करते हुए सिद्धू ने कहा की “कोई गल्ल नई बेरी नूं भी खवावांगे बेर”! सिद्धू ने जहां एक तरफ मंच से खुले रुप में परगट सिंह व बावा हैनरी की पीठ थपथपाई वहीं कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के खेमें के समझे जाते विधायकों राजेन्द्र बेरी व सुशील रिंकू को मीठे-मीठे तंज भी कसे l बहरहाल सिद्धू की आज की जालंधर फेरी में कांग्रेस की अंर्तकलह का खुलासा हो गया है l समझा जा रहा है की आने वाले दिनों में कांग्रेस में सब कुछ अच्छा दिखाई नहीं दे रहा l पिछले साढे चार साल से कांग्रेस पार्टी के नाम पर गफ्फे छकने वाले विधायक व पार्टी के शीर्ष नेता औंधे मुंह दिखाई दे रहे है l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024