जालंधर (योगेश सूरी) : डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम व हर्षोलास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और संस्थान के निदेशक प्रो. विनोद कुमार कनौजिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर श्री कनौजिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक ब्लॉक के सामने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर प्रो. कनौजिया ने अपने सम्बोधन में ब्रिटिश शासन के तहत झेली गई कठिनाइयों, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों एवं उन नेताओं, विद्वानों और लेखकों के योगदान का विस्तारपूर्वक जिक्र किया। वही प्रो. कनौजिया ने एनआईटी जालंधर की उपलब्धियों को भी उजागर किया, जो इस संस्थान के छात्रों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।प्रो. कनौजिया ने बताया कि संस्थान के फ़ैकल्टी सदस्य 20 करोड़ रुपये से अधिक प्रोजेक्ट्स में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जो 2022 में 3 करोड़ रुपये से काफी अधिक है और हाल ही में संस्थान को ‘5G एंड बियॉन्ड’ और ‘साइबर सुरक्षा’ के दो उत्कृष्टता केंद्रों के लिए 21 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इसके अतिरिक्त, कई परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें एक मेगा बॉयज़ हॉस्टल और 240 करोड़ रुपये की वित्तपोषण योजना (HEFA) के तहत दो अकादमिक ब्लॉक शामिल हैं, साथ ही विभिन्न परिसर उन्नयन भी छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान ने अपने डिजिटल परिवर्तन में प्रशासन और ऑनलाइन सेवाओं के लिए ईआरपी लागू किया है तथा आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भी छात्रों की प्लेसमेंट मजबूत हो रही है और 330 फ़ैकल्टी और स्टाफ की नियुक्तियां की गई हैं, जिसमें छह महिला फ़ैकल्टी को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति और एक महिला डीन की नियुक्ति शामिल है। कार्यक्रम में संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. अजय बंसल ने प्रेरणादायक शब्दों के साथ स्वतंत्रता दिवस के महत्व, आत्म-बलिदान, प्रतिबद्धता और संकल्प के मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्थान के कई स्टाफ सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिसमे भिष्म अरोड़ा, सुनीता रानी, रणजीत सिंह, जयदेव शर्मा, हर्मेश.के भट्ट, डा. समयवीर सिंह, डा. हरीमुरुगन सहित अन्य के नाम शामिल है। कार्य्रकम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक सुंदर गाथा देखी गई, जिसमे गायन, समूह गीत, नृत्य प्रदर्शन शामिल थे। इसके बाद कलाकर समूह द्वारा एक नाटक और प्रयास क्लब के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन भांगड़ा प्रदर्शन और डा. अफ़ज़ल सिकंदर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रो. अजय बंसल (रजिस्ट्रार), प्रो. अनीश सचदेवा (डीन छात्र कल्याण), प्रो. रमन बेदी (डीन अकादमिक), प्रो. रोहित मेहरा (डीन रिसर्च एंड कंसल्टेंसी ), प्रो. ममता खोसला (इंडस्ट्री एंड इंटरनेशनल अफेयर्स) और प्रो. सुभाष चंद्र (डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट) उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024