BREAKINGFEATURESINTERNATIONALNATIONAL

NASA ने जारी किया हाई अलर्ट : धरती की ओर बढ़ रहे यह 2 बड़े Asteroids, इस दिन धरती के पास से गुजरेंगे Asteroids!!

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अलर्ट जारी किया है कि 2 बड़े आकार के उल्कापिंड यानि कि एस्ट्रोयड हमारी धरती की ओर बढ़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अलर्ट जारी करते बताया कि 2 बड़े आकार के एस्ट्रोयड हमारी धरती की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1994 XD जिसका आकार 1500 फुट है यानि एक पुल के आकार के जितना, 77301 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमारी धरती की ओर बढ़ रहा है। नासा ने बताया कि लगभग 12 जून को यह उल्कापिंड धरती के पास से गुजरेगा। नासा ने बताया कि दूसरा एस्ट्रोयड 2020 DB, जिसका आकार पहले वाले से बड़ा है, 15 जून को धरती के नजदीक से गुजरेगा। नासा ने बताया कि इस उल्कापिंड का आकार 1600 फुट है और यह 34279 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है। गौरतलब है कि एस्ट्रोयड हमारी गैलेक्सी में घूमते रहते हैं। कई एस्ट्रोयड तो हमारी धरती के पास से भी गुजरते हैं और कई हमारी धरती पर भी गिरते हैं। इन एस्ट्रोयडों का आकार एक पत्थर जितना छोटा भी हो सकता है और सूर्य से भी कई गुना बड़ा हो सकता है। यदि बड़े आकार का एस्ट्रोयड धरती पर गिर जाए तो इंसानियत को काफी नुकसान हो सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आए दिन लोगों को इन उल्कापिंडों की जानकारी देती रहती है। इसी कड़ी में नासा ने अब फिर से चेतावनी जारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!