
जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के सफल आयोजन हेतु आज मूर्ति तारा देवी मन्दिर (महाकाली मन्दिर), मिट्ठा बाजार, प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l मन्दिर कमेटी के प्रधान मोहन अग्रवाल व स्त्री सत्संग सभा की प्रधान नीरु कपूर ने इस अवसर पर कहा की विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के सफल आयोजन हेतु सुधार सभा, चड्ढा बिरादरी व ट्रस्ट बधाई की पात्र है l इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रिंस चड्ढा, संदीप शर्मा व रजनीश शैंटी को भी सम्मानित किया गया l प्रबंधक कमेटी के मोहन लाल अग्रवाल व नीरु कपूर ने उपस्थित गणमान्यों का आभार प्रकट किया l