BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAINTERNATIONALMAJHAMALWANATIONALNEW DELHIPAKISTANPOLITICSPUNJAB

⚫खालिस्तानी पन्नू के बाद अब “ISI के पिट्ठू” आतंकी चावला ने आलापा कश्मीर का राग, भारत के खिलाफ उगला जहर

जालंधर (योगेश सूरी) : 1980 के दशक में पंजाब में खालिस्तानी आंतक का पर्याय रहे और बाद में पाकिस्तान भाग कर ISI की शरण में बैठे कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने अब भारत के खिलाफ जहर उगला है। SFJ आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बाद अब पाकिस्तानी मीडीया से बात करते हुए आतंकी चावला ने कश्मीर का राग अलापते हुए भारत को तोड़ने की बात कही है। पाकिस्तान में डर कर छिपे बैठे चावला ने खालिस्तान का नारा भी लगाया। वर्ष 2018 में अमृतसर में निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमला करवाने के आरोपी आंतकी चावला को पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI का सरंक्षण प्राप्त है व वह कश्मीर में धारा 370 हटाने के खिलाफ भारत के विरुद्ध जहर उगलता रहा है l

चावला ने पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए कहा- कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरे विश्व में जहां कश्मीरी बैठे हैं, यह दिन मना रहे हैं। आज के दिन उन पर जुल्म हुए थे और कानूनों में बदलाव किया गया था। पूरे विश्व की सिख बिरादरी कश्मीर वासियों के साथ है। मैं पाकिस्तान में सिख कम्युनिटी का चेयरमैन होने के नाते कश्मीर वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक यह कानून वापस नहीं होंगे और कश्मीर आजाद नहीं होगा, हम इसी तरह उनके साथ खड़े रहेंगे। हम अपने बहनों- भाइयों (कश्मीर की अवाम) के साथ रहेंगे, जब तक उन्हें आजादी नहीं मिलेगी, हम उनके सपोर्ट में रहेंगे। कश्मीर बनेगा पाकिस्तान। बता दे की आतंकी गोपाल पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटा रहता है क्योंकि पंजाब से भाग कर पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी द्वारा चावला जैसे आंतकियों को भारत में दहशत फैलाने के एवज में ही शरण दी जाती रही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!