BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAMANSAPOLITICSPUNJAB

Breaking : मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी व गोल्डी बराड़ का करीबी गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरु

जालंधर (योगेश सूरी) : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है l पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने आए गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी दरमनजोत सिंह काहलों को अमेरिका की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, दरमनजोत को जल्द भारत लाया जा सकता है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी देखें :- Encounter : मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर काबू : बंबीहा गैंग के शार्प शूटर सुखजिन्द्र और AGTF के बीच हुई फायरिंग, हथियार बरामद

उल्लेखनीय है कि लुधियाना CIA-2 पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई करने के मामले में दरमनजोत काहलों को 9 महीने पहले नामजद किया था। बता दे की लुधियाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर तूफान (बाद में जेल गैंगवार में मारा गया) और मनी रइया को गोंइदवाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था । इन्ही दोनों गैंगस्टरों ने पुलिस रिमांड के दौरान विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के साथी​​​​​ दरमनजोत सिंह काहलों का नाम उगला था, जिसके बाद पुलिस ने काहलों पर FIR दर्ज कर ली थीlगैंगस्टरों ने पुलिस को बताया था कि दरमनजोत ने ही उन्हें विदेश से फोन करके कहा था कि वह अमृतसर में घोड़ो का व्यापार करने वाले सतबीर से मिलें, जो उन्हें अपनी गाड़ी में मानसा पहुंचाएगा। दरमन ने गैंगस्टरों को हवाला राशि पहुंचाने और सिद्धू मूसेवाला को मारने का काम सौपा था।

यह भी देखें :- खालिस्तानी समर्थक लाडी लाहौरिया की जमकर धुनाई: अस्ट्रेलिया में हिन्दू छात्र पर करवाया था हमला; हिंदुओं पर की थी बयानबाजी, Video Viral

​​हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने जा रही फॉर्च्यूनर कार में मनी रइया और मनदीप तूफान की पहचान पहले ही हो गई थी। जबकि तीसरे आरोपी बटाला निवासी गुरमीत की पहचान बाद में हुई थी जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी देखें :- 15 अगस्त को लेकर हाईअलर्ट पर पंजाब पुलिस : पटियाला के बाद DGP ने रोपड़ रेंज के अधिकारियों से की मीटिंग; सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

इन गैंगस्टरों ने हत्याकांड से करीब 10 दिन पहले से ही मुस्सेवाला की रेकी शुरू कर दी थी।गैंगस्टरों की योजना पहले पुलिस कर्मी बन कर मूसेवाला का फेक एनकाउंटर करने की थी , परन्तु मुस्सेवाला के साथ सुरक्षाकर्मी होने के कारण गैंगस्टरों को यह योजना मौके पर ही बदलनी पड़ी l दरमनजोत काहलों ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर कर यह सारा प्लान बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!