♦”भूतहा पार्क”, कांग्रेस उम्मीदवार राजिन्द्र बेरी के तथाकथित विकास का मुंह तोड़ती तस्वीरे!!
♦मोहल्ला अर्जुन नगर में रात में हो जाता है “ब्लैक आऊट”, हो सकती है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना!!
♦मोहल्ला निवासियों ने कहा भाजपा पार्षद चुनने का भुगता खमियाजा, इस बार विधायक भी भाजपा का लाएंगे!!
जालंधर (स.ह) : कांग्रेस विधायक राजिन्द्र बेरी के विरुद्ध गुरुनानक पुरा वैस्ट में सुबह गंदे पानी की सप्लाई को लेकर लगे धरने-प्रर्दशन का मामला अभी सुर्खियों में ही था कि अब अर्जुन नगर के “भूतहा पार्क” का मामला भी चर्चा में आ गया है l बता दे की लाडोवाली रोड के मोहल्ला अर्जुन नगर में राजनीतिक द्वेष का शिकार “भूतहा पार्क” निवर्तमान विधायक राजिन्द्र बेरी के कथित विकास के नाम पर किए कार्यों को मुंह चिढ़ा रहा है l पिछले कई वर्षो से विकसित हो रहा यह पार्क आज भी शाम ढलते ही अंधेरे में ढूब जाता है l पार्क में लोग अब सैर करना तो दूर पार्क के पास से भी गुजरने में गुरेज करने लगे है l पार्क के आसपास बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों के शिकार लोगों ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया की यह वार्ड भाजपा के पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस के वार्ड में होने के कारण बेरी साहब इस पार्क व इसके आसपास रहने वाले लोगों से विशेष राजनीतिक द्वेष रखते है l पार्क की दुर्दशा का आलम यह है की रात को पार्क की लाईटों के बंद होने के कारण और दिन में पार्क में पड़े गंदगी के ढेरों के कारण लोग इस पार्क में पैर रखने से भी कतराने लगे है l स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बेरी इस भूतहा पार्क के भाजपा पार्षद के अंतगर्त आने के कारण इस पार्क से नीजि राजनीतिक द्वेष रखते है l बहरहाल एक दो दिन में कांग्रेस उम्मीदवार राजिन्द्र बेरी द्वारा इस हरे-भरे पार्क को “भुतहा-पार्क” बनाने के किस्से भी आम होने जा रहे है l