जालंधर (हितेश सूरी) : अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के शतरंज टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इनोसेंट हार्ट स्कूल के होनहार विद्यार्थी व जालंधर के स्टार शतरंज खिलाड़ी 11 वर्षीया श्रेयांश जैन ने राज्य स्तर पर आयोजित ‘पंजाब स्टेट स्कूल अंडर 13 ओपन चैस चैंपियनशिप-2025’ में शानदार जीत दर्ज की है । 6-7 जनवरी को मोहाली में आयोजित हुए राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन सपुत्र श्री अनुरोध जैन एवं जय श्री जैन निवासी लाल कुर्ती बाजार, जालंधर कैंट ने प्रथम स्थान हासिल करके पूरे जालंधर शहर का नाम रोशन किया है। वही आंध्र प्रदेश मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में शतरंज खिलाडी श्रेयांश जैन का चयन हुआ है और इस राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट में वह पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दे कि श्रेयांश जैन की कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून ही उनकी सफलता का बड़ा प्रमाण है। इस मौके पर शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
Related Articles
11 जनवरी को मिलेगा जालंधर को नया मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ; डिवीजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग, सभी नव-निर्वाचित पार्षद करेंगे शपथ ग्रहण
08/01/2025
खालिस्तान समर्थक हैप्पी पासिया 5 लाख का इश्तिहारी आंतकी घोषित : NIA ने किया ऐलान ; चंडीगढ़ बम ब्लास्ट का है मास्टरमाइंड , ईमेल-वॉट्सऐप से दे सकते है जानकारी
08/01/2025