
जालंधर (हितेश सूरी) : गत दिनों मोगा के मेन बाजार में अपने अधिकारों की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर मोगा के मेयर की शह पर पुलिस द्वारा किए गए अंधाधुंध लाठीचार्ज के विरुद्ध समस्त वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है l न्यूज़ लिंकर्स के साथ एक विशेष बातचीत दौरान वाल्मीकिन टाइगर फोर्स एक्शन कमेटी आल इंडिया के जालंधर मीडीया इंचार्ज रिशी हंस ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रथम पंक्ति में ड्यूटी निभाने वाले कोरोना वारियर्स के साथ उक्त पुलिस अत्याचार से सारे समाज में रोष व गुस्सा व्याप्त है l श्री रिशी हंस ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सफाई कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस मुलाजिमों व मोगा के मेयर पर जल्द कार्यवाही न की गयी तो वाल्मीकिन टाइगर फाॅर्स एक्शन कमेटी पंजाब के हर जिले और शहर में रोष-प्रदर्शन करेगी , जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।