
जालंधर (विशु) : श्री महावीर मन्दिर वैल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में विधायक बावा हैनरी व CHJ के सहयोग से श्री महावीर मन्दिर फगवाड़ा गेट में कोविड टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान कैंप में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 200 लोगो को कोवीशिल्ड वैक्सीन लगाई गई। जालन्धर सिविल हस्पताल से ए.एन.एम जिंदर कौर , मनजोत कौर , अरमान कौर , करनवीर कौर व दीपक ने मिशन फतेह के तहत कैम्प में अपनी ड्यूटी निभाई। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार बाबा व वार्ड नं 54 से पार्षद रीटा शर्मा ने वार्ड में टीकाकरण कैम्प लगवाने के लिए डीसी घनश्याम थोरी , विधायक बावा हैनरी , CHJ का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके पर पार्षद रीटा शर्मा ने कहा कि कोरोना अभी कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है , लोगो को कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते वर्तमान समय और भी सुचेत रहने की आवशयकता है। उन्होंने कहा कि जहाँ लोगो को सामाजिक दूरी , मास्क की अनिवार्यता बनाये रखनी होगी वही हर परिवार के सदस्य को अपनी वारी के अनुसार टीकाकरण आवशयक रूप में करवाना चाहिए। पार्षद रीटा शर्मा ने अपनी तरफ से व इलाका विधायक बावा हैनरी की तरफ से हल्के की सभी समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच इन संस्थाओं ने आगे बढ़कर लोगो की सहायता की है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार बाबा , महासचिव सुभाष शर्मा , डा अनिल ज्योति , महंत अश्वनी प्रेमी , मधुकर शर्मा , सुनील काला , सुमित दुग्गल , विकास तलवाड़ , विश्वामित्र , मोहित दुग्गल , अंकुश अरोड़ा , नीरू अरोड़ा , मुस्कान , अमरजीत कौर , वीना खीरबाट , सिमरन शर्मा , नीतू शर्मा व अन्य इलाकानिवासी उपस्थित रहे।