
जालंधर (स.ह) : आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल द्वारा शहर के डी.सी दफ्तर में की गई अचानक चैकिंग के बाद कर्मचारियों ने विधायक व पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि बिना अधिकार के की गई चैकिंग के दौरान कर्मचारियों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीतल अंगुराल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार वर्मा और महासचिव जगदीश चंद्र सलूजा ने कहा कि विधायक शीतल अंगुराल ने सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-1 परमिंदर कौर के साथ कार्यालय कार्य के संबंध में सवाल उठाए गए और साथ ही कार्यालय की विभिन्न शाखाओं जिनमें एम. ए. ब्रांच, ए.डी.सी आफिस, आर.टी.ओ. कार्यालय में जनता के कामों संबंधी कर्मचारियों के साथ वाद-विवाद, बहसबाजी की। उन्होंने कहा कि शीतल अंगुराल ने इस सारी कार्रवाई को अपने फेसबुक ग्रुप पर लाइव टेलीकास्ट किया जिससे कार्यालय का अक्स खराब हुआ है। पवन वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन इस कार्रवाई की घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि हर एक अधिकारी व कर्मचारी विधायक अंगुराल के व्यवहार के चलते खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सिविल सेवाएं नियमावली तहत सरकारी कामों को चैक करने के लिए नियुक्तिकर्त्ता अधिकारी जो डिप्टी कमिश्नर पहली एप्लीकेंट अथॉरिटी है। उन्होंने कहा कि जब घटना घटित हुई तब डिप्टी कमिश्नर और ए.डी.सी. अपने कार्यालय में हाजिर थे, इस कारण अगर विधायक अंगुराल को अगर कोई शिकायत थी तो वह इन अधिकारियों के ध्यान में सारा मामला लाते ना कि स्टाफ के साथ बहसबाजी करते या उनका रिकार्ड चैक करने लग जाते। उन्होंने कहा कि हम ऐसे माहौल में वह लोग काम नहीं कर सकते जिससे एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगे और यह सारा मामला स्टेट बॉडी के ध्यान में भी ला दिया गया है। पवन वर्मा ने मांग की कि अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के हित में सभी कार्यालयों में बोर्ड लगाए जाएं और इस तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप को रोका जाए।
बता दें कि विधायक शीतल अंगुराल के एक्शन के बाद डी.सी. दफ्तर के कर्मचारी भड़क उठे हैं। चैकिंग दौरान शीतल अंगुराल की डी.सी. दफ्तर में कर्मचारियों से बहस हो गई थी और रिकार्ड भी चैक किया था, जिसे लेकर कर्मचारियों में गुस्सा पनप गया है और उनका कहना है कि वह ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है।