अलावलपुर (हितेश सूरी) : विजय हंस दलित चेतना के अग्रणी नेता थे और एक विचारधारा का नाम थे।” उक्त विचार आज स्व. श्री विजय हंस की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह में आदमपुर क्षेत्र से विधायक पवन कुमार टीनू ने अपने सम्बोधन में कहे। श्री पवन टीनू ने कहा कि राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में श्री हंस एक बहु-चर्चित नाम थे, उन्होंने दलित समाज को ऊपर उठाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई । विधायक टीनू ने कहा कि श्री हंस ने अपनी ज़िन्दगी के 30 वर्ष सक्रिय राजनीति को अर्पित कर दिये, कोई नेता रातो-रात नेता नहीं बन सकता। उन्होंने श्री हंस को एक दूरदर्शी नेता बनाया। दोआबा के वरिष्ठ दलित नेता और बहुजन फ्रंट पंजाब के चेयरमैन सुखविन्द्र कोटली ने कहा कि विजय हंस दलितों में राजनीतिक चेतना लाने में सक्रिय रहे, समाज के भीतर कुरीतियों को दूर करने में समाज को जागरूक करते रहे। श्री कोटली ने कहा कि विजय हंस समाज में आसामानता, अनपढ़ता, बेरोजगारी की लड़ाई लड़ते रहे। बुद्ध भिक्षु विद्धान भनंते सुमेधे ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि विजय हंस को सच्ची श्रद्धांजलि यह है कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के बताये हुए मार्ग पर चलते पढ़ो, लिखो और संघर्ष करो ताकि समाज पढ़-लिखकर तरक्की कर सके। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को कलम पकड़नी चाहिये ताकि वह उच्च पदों पर विराजमान हो सकें। डैमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राजिन्द्र गिल ने श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि श्री विजय हंस की राजनीतिक, समाजिक विरासत को संभालने का प्रयास ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि विजय हंस की मेहनत के फलस्वरूप ही आज पार्टी के पंजाब के इलावा अन्य कई प्रदेशों में यूनिट सक्रिय हैं।डैमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के गुजरात यूनिट के नेताओं जीवन भाई परमार, अर्जुन भाई बघेला, लछमण भाई सोलंकी, सविता बेन सूरत, कांता बेन घड़ियाल, कल्पेश गांधी, मनो भाई मुकवना, पी. डी. मल्होत्रा, महिन्द्र भाई सूरत, राजेश सोलंकी, सुहिदू शहिनाज आदि ने श्रद्धांजलियां भेंट कीं। पंजाब यूनिट की ओर से प्रिंसीपल मोहन लाल खोसला, विजय कुमार सभ्रवाल, राजपाल सिद्ध, के. के. सभ्रवाल, हरविन्द्र बिंदू आदि के नाम प्रमुख हैं। पंजाब महाशा जागृति मंच के प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकद्दर लाल ने विजय हंस को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि वह वाल्मीकि समाज के हीरा थे। उन्होंने कहा कि विजय हंस ने दलित समाज में चेतना की जो चिंगारी जगाई थी, आज वो एक विराट रूप धारण कर चुकी है। विजय हंस को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए अकाली नेता धर्मपाल लेसड़ीवाल ने कहा कि श्री विजय ने डैमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी की स्थापना करके एक नई दिशा पैदा कर गये, इस मार्ग पर चलकर ही उनको याद किया जा सकता है। इस अवसर पर अकाली नेता जत्थेदार हरनाम सिंह, एडवोकेट विजय बद्धन, विजय हंस के भाई नरेश हंस, बेटे अतुल हंस व शेखर हंस, बेटियां एडवोकेट स्नेह हंस व स्वाती हंस आदि उपस्थित थे। मिशनरी जसबीर पारस, हरविन्द्र बिन्दु, दलविन्द्र दयालपुरी व निर्धन करतारपुरी ने अपने अपने अंदाज़ में श्री विजय हंस को श्रद्धांजलि भेंट की।
♦️ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा, ट्रस्ट व चड्ढा बिरादरी से बैठक
पूर्ण कोरोना दिशा-निर्देशो की होगी पालना, लंगरों व झूलो की नहीं होगी अनुमति: डिप्टी कमिश्नर
♦️ प्रबंधकों की तरफ से आज्ञापाल चड्ढा, पंकज चड्ढा, वीरेन्द्र शर्मा व योगेश सूरी आदि रहे उपस्थित!!
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024