BREAKINGCHANDIGARHDOABALUDHIANAMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

आप विधायक की गोली लगने से हुई मौत: लुधियाना में बाजार बंद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस ; मौत से पहले विधायक की चौंकाने वाली गतिविधियां आयी सामने

लुधियाना (हितेश सूरी) : लुधियाना पश्चिम विधानसभा हलके से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। विधायक के परिवार का दावा है कि उन्होंने गलती से अपने सिर में गोली मार ली है। वही पुलिस जांच में सामने आया है कि गुरप्रीत गोगी घर में अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे, इसी दौरान अचानक गोली चल गई और गोली सिर से आर-पार हुई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए DCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुसार उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली जोकि उनके सिर में लगी। उन्होंने कहा कि पिस्टल 25 बोर का था। उन्होंने कहा कि नौकर के मुताबिक वेपन से एक ही फायर हुआ। उन्होंने कहा कि गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें तुरंत DMC अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि विधायक गोगी के शव को DMC अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

DCP तेजा ने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। DCP जसकरण तेजा ने आगे कहा कि विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि अभी डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। बता दे कि आज दोपहर 3 बजे लुधियाना में KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर, लुधियाना की पॉश मार्केट घुमार मंडी को बंद रखा गया है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच करने में जुट गयी है।

मौत से पहले विधायक गोगी की चौंकाने वाली गतिविधियां

लुधियाना के पश्चिमी क्षेत्र से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की अचानक मौत से पहले की गतिविधियां चौंकाने वाली हैं। शुक्रवार को पूरे दिन विधायक गोगी सक्रिय रहे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने घर में लोक दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। वही रात करीब 11 बजे विधायक गोगी ने अपने पीए मनीश कपूर के साथ अगले दिन होने वाले लोहड़ी के कार्यक्रमों की योजना बनाई। वही पीए मनीश कपूर के अनुसार बैठक के बाद वह अपने घर चले गए और आधे घंटे के भीतर ही उन्हें विधायक की मौत की सूचना मिल गई। पीए के अनुसार मौत से पहले विधायक पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और उनके चेहरे पर किसी तरह की चिंता या तनाव के लक्षण नहीं थे। वह अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे और जनता की सेवा में लगे हुए थे। विधायक गोगी हमेशा जनता के हितों के लिए काम करते थे और गलत कामों के खिलाफ अधिकारियों को फटकार लगाते थे। विधायक गोगी लगातार अफसरों को टारगेट करते थे और हमेशा लोक हित के पक्ष में खडे़ रहते थे। बुड्डा दरिया की सफाई को लेकर भी वह लगातार अफसरों को टारगेट कर रहे थे और साथ ही वह अपने हल्के में जहां कहीं गलत होता था या लोगों को परेशानी आती थी, तो लोगों की खातिर वह कभी तो अपनी ही सरकार को भी कोसने में विधायक गोगी सुर्खियों में रह चुके हैं। हाल ही में लुधियाना में हुए नगर निगम चुनावों में उनकी पत्नी डा. सुखचैन बस्सी चुनाव हारी तो विधायक गोगी ने डीसी को टारगेट किया। पत्नी की हार के लिए डीसी समेत प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया और चुनाव संबंधी कई आरोप लगाए और इसकी शिकायत सीएम मान को भी की थी। नगर निगम चुनाव में सीएम भगवंत सिंह मान ने लुधियाना पहुंच केवल विधायक गुरप्रीत गोगी के हल्के में ही प्रचार किया था। गोगी की मौत की जांच पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है। उनके पारिवारिक सदस्यों को भी अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा कि गोगी ऐसा कर सकते हैं। उनका घर में या बाहर किसी से झगडा नहीं था। परिवार में गोगी की पत्नी व उनका बेटा रहते हैं और घर में खाना बनाने के लिए रसोइया भी है। जिसने बीती रात गोगी को खाना बनाकर दिया था और फिर गोगी खाना खाने लगे तो कुछ ही मिनट में गोली चलने की परिवार ने आवाज सुनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!