जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर सेन्ट्रल हल्के में पार्कों की बदली नुहार ने साबित कर दिया है की सेन्ट्रल हल्के से कांग्रेस के पूर्व विधायक से वर्तमान आप विधायक रमन अरोड़ा बेहतर साबित हो रहे है l हल्के में टीम वर्क पर विश्वास रखने वाले विधायक रमन अरोड़ा ने न केवल कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रमाण दिया है बल्कि अपनी पार्टी की छवि को भी नया रुप दिया है। सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में पूर्व कांग्रेस विधायक व वर्तमान आप विधायक के रिपोर्ट कार्ड में भारी अंतर से विधायक अरोड़ा ऊपर दिखाई दे रहे है l
इलाके के पार्को के सौंदर्यकरण से लेकर इलाके में अन्य विकास कार्यों को लेकर विधायक रमन अरोड़ा हल्के के हर वर्ग में लोकप्रिय बने हुए है l धार्मिक व सौम्य स्वभाव के चलते रमन अरोड़ा ने युवाओं को काफी प्रभावित किया है l नगर में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक कथावाचकों के समागमों का आयोजन हो या लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रोजैक्ट हो सबमेें विधायक रमन अरोड़ा का रिपोर्ट कार्ड पूर्व विधायक से अबतक के कार्यकाल में काफी आगे चल रहा है l बहरहाल मुख्यमंत्री के परिवार से श्री अरोड़ा की निकटता व पार्टी के सभी गुटों से निकटता बनाए रखने की उनकी कार्यशैली ने सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में विकास को काफी लाभ पहुचाया है l