जालंधर (मुकुल घई) : उत्तरी विधानसभा हल्के के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 54 में पड़ते क्षेत्र अटारी बाजार की सड़कों के पुन:निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद आज विधायक बावा हैनरी व पार्षद रीटा शर्मा द्वारा नई सड़कों का उद्घाटन किया गया । अटारी बाजार में सड़कों का पुन:निर्माण करने पर दि होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन (रजि) अटारी बाजार जालंधर के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी व पार्षद रीटा शर्मा का भव्य स्वागत कर हार्दिक धन्यावाद किया ।
इस मौके पर पार्षद रीटा शर्मा ने कहा कि विधायक बावा हैनरी के प्रयासों से लाखो रूपए के प्रोजेक्ट चलाये जा रहे व उन पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक हैनरी द्वारा दुकानदारों से अहम बैठक भी की गयी , जिसमे दुकानदारों ने अपनी समस्यों के बारे में उनको अवगत करवाया और साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजेश कपूर (प्रधान) , गुरपरीत सिंह (महासचिव) , अंकुश अरोडा , अमरजीत सिंह , राजेश कोहली , सचिन जगगी , राजेश अग्रवाल , डिम्पी बाहरी , भारत भूषण , गौरव अरोडा , गरजनक सिंह , राकेश मेहता , हरजीत सिंह कालड़ा व अन्य दुकानदार उपस्थित रहे ।