जालंधर (मुकुल घई) : राहुल-प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस जालंधर द्वारा 2020 विधानसभा चुनावो को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रधान परमजीत सिंह बराड़ ने इस विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में विजयी बनाने व मिशन 2022 को सफल बनाने हेतु राहुल-प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस की गतिविधियां तेज़ कर दी है । इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनदीप कौर व समस्त पार्टी सदस्यों ने सुरिंदरपाल सिंह , रंजीत कौर , नीलम रानी , सुरिंदर जैन , अजय कुमार को उपाध्यक्ष और विक्रम कुमार , रणबीर सिंह , सुनीता जैन व चंदरकान्ता को महासचिव और कुणालजीत सिंह , आकाश कुमार , गौरव कुमार , मंजीत कौर , लवकरन व बलविंदर कुमार को संगठन सचिव नियुक्त किया गया। बैठक के उपरान्त जिला प्रधान परमजीत बराड़ सहित संगठन के नव-नियुक्त सदस्यों और अन्य वर्करों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक बावा हैनरी से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने कहा कि नौजवान पीढ़ी पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और आगामी विधानसभा चुनावो में युवा वर्ग कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए अहम भूमिका निभाएगा। श्री हैनरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में नौजवानो के लिए कई अहम योजनाएं चला सकती है। इस मौके पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने समस्त पार्टी गणमान्यों को विश्वास दिलाया कि वह आगामी विधानसभा चुनावो में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने हेतु दिन-रात एक कर देंगे और साथ ही संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठां से निभाएंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से पंजाब प्रधान जगजीत सिंह लक्की , जिला उप-प्रधान दीपक सोइ , यूथ प्रधान सचिन जग्गी , रोहन चड्ढा , हैप्पी सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024