पंजाब में मिड डे मील योजना को लेकर राज्य के सभी स्कूलों को जारी किये यह आदेश
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दोपहर का खाना देने के लिए सरकार द्वारा पीएम पोषण/मिड डे मील योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत विभिन्न मदों जैसे खाना पकाने की लागत, रसोइयों का मेहनताना, खाने-पीने का सामान और एमएमई वेतन आदि के तहत फंड्स पीएफएमएस पोर्टल पर लिमिट्स के रूप में जारी किए गए थे। लेकिन अब लगभग 3 हफ्ते बीत चुके हैं मगर स्कूलों द्वारा इन फंड्स का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया। सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया गया है। बता दे कि 21 अक्तूबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूलों को जारी की गई राशि को 31 अक्तूबर तक हर हालत में खर्च करने के निर्देश दिए गये हैं। विभाग की और से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यह धनराशि आपको सितंबर 2022 तक खाना पकाने की लागत के लिए जारी की गई थी, जिसे स्कूल पहले ही खर्च कर चुके हैं। इस लिए अब जारी दिशा निर्देशों में स्कूलों को फिर से इस बकाया राशि को 31 अक्तूबर तक खर्च करने को कहा गया है।