
अमृतसर/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का फैसला आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अब एस.जी.पी.सी. के नये प्रधान होंगे। गौरतलब है कि एस.जी.पी.सी. के चुनावों में हरजिंदर सिंह धाम को 104 और बीबी जगीर कौर को 42 वोट मिलें हैं। बता दें कि गुरचरण ग्रेवाल जनरल सचिव, कायमपुरी सीनियर, अवतार सिंह जुनियर होंगे।