
जालंधर (हितेश सूरी) : महानगर की अग्रणी संस्था याराना क्लब (रजि.) जालंधर द्वारा प्रधान संदीप जिंदल की अध्यक्षता में अपना 114वां मासिक प्रोजेक्ट पूरा किया गया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महासचिव प्रिं राजन शर्मा ने बताया कि अजीत नगर जालंधर की जरूरतमंद कन्या की शादी में आने वाले बारातियों के खान-पान हेतु राशन सामग्री, डिस्पोजेबल क्रोकरी, सब्जियां, सॉफ्ट ड्रिंक्स की पेटिया उपलब्ध करवायी गयी। उन्होंने कहा कि लड़की को एक सिलाई मशीन भी भेंट की गई है और संस्था द्वारा बेटी के परिवार को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर प्रधान संदीप जिंदल व महासचिव राजन शर्मा ने क्लब के समूह सदस्यों की तरफ से बेटी के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर समाज सेवक राज कुमार चौधरी, क्लब सदस्य अतुल महिन्दरू, तेजिंदर भगत, राजीव वर्मा, मुनीश जिंदल, संजय जैन व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।