
जालंधर (हितेश सूरी) : महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी के सहयोग से युवाओं द्वारा सर्कुलर रोड नंद्रा कन्फेक्शनरी के बाहर विशाल लंगर लगाया गया। इस दौरान चड्ढा बिरादरी के उप-प्रधान आरुष चड्ढा व उनके साथियों ने श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया। इस मौके पर आरुष चड्ढा ने महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है, उसपर भोलेनाथ की कृपा हर समय बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हमें अपना जीवन व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज कल्याण में लगाना चाहिए। इस अवसर पर श्री चड्ढा के साथ योगेश नंद्रा, ऋषभ अग्रवाल, कार्तिक नंद्रा, सुमिंदर, राकेश, बलजिंदर, विशाल तलवाड़, पुलकित व अन्य उपस्थित रहे।