महाशिवरात्रि पर्व : श्री शिव शरण मंदिर सोसाइटी (रजि.) मोहल्ला गोबिंदगढ़ ने लगाया विशाल भंडारा ; धूमधाम से सम्पन्न हुआ महाशिवरात्रि पर्व!!

जालंधर (हितेश सूरी) : महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री शिव शरण मंदिर सोसाइटी (रजि.) मोहल्ला गोबिंदगढ़ की तरफ से आज गुरुद्वारा सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ में विशाल भंडारा लगाया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह धुत्तु ने बताया कि 30वें महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री धुत्तु ने कहा लोगो के सहयोग के साथ भोले शंकर का भंडारा संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष रूप से पालन किया गया।
इस मौके पर कैशियर रोमी खन्ना ने बताया कि 30वें महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में 28 फरवरी को हवन व शोभायात्रा, 1 मार्च को शिव विवाह, भोले शंकर का रुद्राभिषेक, माता जी की चौकी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी शिव भक्तों ने भगवान शिव की महिमा गुणगान करके लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहा कि भोले शंकर की कृपा सभी शिव भक्तों व उनके परिवारों पर सदैव बनी रहे।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेश शर्मा (रिक्की), सुदेश विज, राजू खन्ना, योगेश कोहली, अशोक जिंदल, राजू नैय्यर, गुलशन अरोड़ा, रोहित, गौरव खुराना, सागर लाहौरिया, धर्मपाल शर्मा, पंडित बाबू राम, सतीश बेरी, सुरिंदर कुमार, विशाल अग्रवाल, विजय कुमार, विनोद कुमार, कर्ण कपूर, दानिश खन्ना, गौरांग खन्ना और सुश्री सुखविंदर कौर, काजल खन्ना, रितु, मीरा खन्ना, सिमरन, जेसिका व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।