महानगर की अग्रणी संस्था संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पंजाब में लगाए गए एक लाख से अधिक पौधे
जालंधर (हितेश सूरी) : वर्ष 2024 में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गठित संकल्प परिवार की तरफ से जमीनी स्तर पर कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से पंजाब के 200 से अधिक गांव एवं विभिन्न शहरी इलाकों सहित स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, पार्क व अन्य स्थानों में पीपल, नीम, बरगद, सहजन, आम, संतरा, अमरूद, अर्जुन, ड्रेक, शीशम आदि गुणकारी वृक्ष पालक निश्चित कर लगाए गए।
संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान शैली खन्ना के निवास स्थान पर सोसाइटी की वार्षिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्य पहुंचे। बैठक में आगामी वार्षिक योजना पर विचार विमर्श किया गया। आपको बता दें कि पर्यावरण संरक्षण, जीव संरक्षण, भूमि संरक्षण, धर्मांतरण पर रोक, भाईचारे में वृद्धि, रक्तदान आदि क्षेत्र में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। इस मौके पर चेयरमैन पुनीत खन्ना ने सभी लोगों को पानी सरंक्षण व पौधारोपण पर ज्यादा से ज्यादा ज़ोर देने की अपील की है। इस अवसर पर हिना खन्ना, उप-प्रधान मनीष, महामंत्री जितेश, कोषाध्यक्ष सुधीर सहगल, अभिलक्ष्य खन्ना, वरुण कुमार सिंह, राजवीर ठाकुर, डा. पंखुड़ी, सौरभ शर्मा, सतवीर सिंह, डा. अमित, परमजीत सिंह, तरजिंदर सिंह, रिद्धि , नितिन मलिक, नितिन चोपड़ा व अन्य उपस्थित रहे।